मोतिहारी जिप सदस्य की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 10 लाख रूपये की दी थी सुपारी, दो शातिर गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर दिनदहाड़े गोली मारकर हुई जिला परिषद सदस्य हत्या का सफल उदभेदन कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और गोली के साथ दो शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 10 लाख में हत्या की सुपारी देकर जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव की हत्या कराया गया था। गिरफ्तार शूटर ने पुलिस के पूछताछ में कई राज उगले है। पुलिस गिरफ्तार शूटर के निशानदेही पर छापेमारी में जुटी है। एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार ने बताया की बुधवार के दोपहर नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी के पास बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा गोली मारकर जिप सदस्य की हत्या कर दिया था। घटना के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। गठित एसआईटी टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल दो शूटर को हत्या में प्रयुक्त हथियार व गोली का साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए कई बड़ा खुलासा किया है।
गिरफ्तार शूटर ने पुलिस को बताया कि हत्या की सुपारी 10 लाख में लिया था। पुलिस गिरफ्तार शूटर के निशानदेही पर छापेमारी में जुटी है। वही गिरफ्तार शूटर द्वारा पूर्व में भी सुपारी लेकर अरेराज अनुमंडल के पेशकार की हत्या किया गया था। वही एक शूटर पर छतौनी थाना में भी हत्या व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान हरिशंकर पासवान, थाना-सुगौली, सुदमा सहनी, को घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम पकड़ाये अपराधी द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गयी है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ,डीएसपी सदर 2 जितेश पाण्डेय, पूजा विश्वास परिक्ष्यमान् पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, तुरकौलिया थाना, पु०नि० मुन्ना कुमार थानाध्यक्ष सुगौली थाना, पु०नि० राजस्वरूप राय, थानाध्यक्ष कोटवा थाना, पु०अ०नि० इन्द्रजीत पासवान थानाध्यक्ष बंजरिया थाना, पु०अ०नि० विकाश कुमार पासवान थानाध्यक्ष रघुनाथपुर थाना,पु०अ०नि० श्रीराम राम नगर थाना सहित शामिल थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.