भागलपुर | तातारपुर पुलिस बच्चा चोरी करनेवाली महिला की तलाश कर रही है। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच हो रही है। इसमें कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है। दरअसल तीन दिन पूर्व तातारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के पास एक महिला को झांसा में लेकर बच्चा चोरी करने वाली महिला की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को निकाला है जिसमें महिला का फोटो स्पष्ट है। पुलिस उक्त महिला की पहचान के लिए भागलपुर सहित आसपास के जिले की पुलिस को फोटो भेज रही है। जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की जा सके। इस मामले में किसी बड़े बच्चा चोर रैकेट के भी होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि महिला की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा।