बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण के काफिले से हुई दो लोगों की मौत पर पुलिस का बयान, जानें- कहा?

IMG 1210

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह कई गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में एक फॉर्चुनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

यूपी के गोंडा में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले से बाइक की टक्कर के बाद दो युवकों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई है. इस मामले पर अब पुलिस प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं एएसपी राधे श्याम राय ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज सुबह नौ बजे थाना करनैलगंज को शिकायत मिली कि एक फॉर्चुनर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई है. इस हादसे में बाइक सवार रेहान और शहज़ाद घायल हो गए थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सीएचसी में एडमिट कराया. जहां दोनों की मौत हो गई है.

परिवार की शिकायत पर केस दर्ज 
उन्होंने कहा कि दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. फॉर्चुनर को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर के मुताबिक ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि फॉर्चुनर कार के आगे के हिस्से को भी नुकसान हुआ है.

खबर के मुताबिक बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह कई गाड़ियों के काफिले के साथ हुजूरपुर जा रहे थे. जिसमें कई गाड़ियां शामिल थीं. इस काफिले में पुलिस स्कोर्ट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपूरवा के पास पहुंचते ओवरटेक करने के चक्कर में इस कार की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई.

इस हादसे में कार दोनों युवकों 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान को रौंदते हुए बिजली के खम्भे को तोड़ते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय महिला को भी रौंदते हुए चली गई. इस हादसे में महिला को गंभीर चोटे आईं हैं. उन्हें भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Recent Posts