भागलपुर : सबौर प्रखंड क्षेत्र के कुरपट गांव से भूमि विवाद सहित अन्य मामले की शिकायत करने 112 नंबर की पुलिस के द्वारा थाना लाए गए एक महिला के पति को थानाध्यक्ष सबौर के द्वारा पीटाई करने और मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है।
वहीं महिला के साथ आए अन्य एक महिला को अपशब्द कहने एवं गाली देने की बात बताई जा रही है। मंगलवार को शिकायत करने पहुंची महिला ने बताया कि घर के पास ही कुछ जमीन विवाद था। जिसको लेकर कहासुनी हुई थी 112 नंबर की पुलिस को शिकायत किए थे। इस संबंध में सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने कहा कि विवाद के मामले को लेकर पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान महिला वीडियो बना रही थी, मोबाइल रखी गई है। अन्य आरोप गलत है। उधर, महेशपुर गांव के लोग अब शिकायत करने के लिए थाना पहुंच रहे हैं। मंगलवार को एक फरियादी थाने पहुंचा। महेशपुर गांव निवासी सियाराम सिंह उनके अन्य परिजन ने कहा कि मेरे दादा की संपत्ति है। जबरन उसे कब्जा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि शिकायत के बाद कार्रवाई की जा रही है।