नरकटियागंज (प.चं.)। नगर के पुरानी बाजार में सोमवार दोपहर भूमि विवाद की जांच को पहुंची शिकारपुर पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें एक एसआई समेत तीन सिपाही जख्मी हो गए। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चीनी मिल चौक निवासी अवधेश जायसवाल व सत्यम जायसवाल शामिल हैं। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुरानी बाजार में एक भूखंड को लेकर पिता नंदकिशोर जायसवाल व पुत्र अवधेश जायसवाल के बीच विवाद है। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर एफआईआर दर्ज करा रखी है। इस बीच नंदकिशोर जायसवाल ने भरण पोषण नहीं करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है।