रेड लाइट एरिया में पुलिस का बड़ा एक्शन, 45 लड़के लड़कियों का किया रेस्क्यू

IMG 1749IMG 1749

रोहतास जिले से चौका देने वाली खबर सामने आया है दरअसल, नटवार थाना क्षेत्र में रोहतास पुलिस ने रेस लाइट एरिया में छापेमारी की। जहां छापेमारी कर 41 लड़कियों और 4 लड़कों का रेस्क्यू  किया है। हैरानी की बात तो यह है कि सभी लड़के लड़कियां नाबालिक है। रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को सासाराम के बाल कल्याण समिति में सभी को लाया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रहीं है।

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बिहार के अलावा अन्य प्रांतों से भी लड़कियों को यहां नाच गाना करने के लिए लाया गया था। जिसकी गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर फौरन कारवाई करते हुए रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नाबालिक लड़कियों के साथ चार लड़कों का भी रेस्क्यू कर निकाला गया. एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी करने के लिए बचपन बचाओ समिति के लोग को भी शामिल किया गया है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में कारवाई की जा रही है। साथ ही हिरासत में लिए गए पांचो अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द से जल्द पूरे गिरोह का पता लगाने की कोशिश है एवं अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाएगी।

whatsapp