Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BPSC परीक्षा में बवाल को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपियों किया गिरफ्तार, अबतक हुई तीसरी गिरफ़्तारी

ByLuv Kush

दिसम्बर 24, 2024
IMG 8319

पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा भवन में बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से  बीते 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में हंगामा मचाने,सड़क जाम करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 1058/24 में दर्ज प्राथमिकी में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है।

नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्र ने बताया कि इस मामले में रोहतास जिला के परसथुआ निवासी मो फैयाज इदरीश और  समस्तीपुर जिला के दलसिंह सराय निवासी अश्विनी कुमार उर्फ सुमन को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों से  परीक्षा के दौरान हुए हंगामे की पृष्ठभूमि में किसी प्रकार की साजिश व कोचिंग संचालको की संलिप्तता के विषय में भी तकनीकी अनुसंधान तथा पूछताछ की जा रही है। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया था। एएसपी ने बताया कि मामले में अन्य अज्ञात की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्य हो रहा है। बताते चले कि परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र देर से मिलने पर हंगामा मचाते हुए परीक्षा का बहिष्कार कर विरोध किया था। हंगामा पर उतरे परीक्षार्थीओं का आरोप है कि  प्रश्न पत्र लिक कर दिया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *