पुलिस ने की शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: 157 कार्टन अवैध विदेशी शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

GridArt 20230610 170714718GridArt 20230610 170714718

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। इसके बावजूद शराब माफिया शराब की खेप को दूसरे राज्यों से लेकर लोकल लेवल पर सप्लाई कर रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला मुजफ्फरपुर से आया है, जहां पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

एसडीपीओ टाउन विनीता सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र से जांच के दौरान शराब की खेप को बरामद किया है। 157 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। इस दौरान दो पिकअप वैन जब्त की गई हैं।  वहीं, मौके से एक तस्कर को भी धर दबोचा है। पकड़े गए तस्कर की पहचान राज मंगल कुमार के रूप में हुई है जो अहियापुर का रहने वाला है। जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा निर्मित शराब की खेप बरामद की गई है। शराब की खेप को लोकल लेवल पर सप्लाई करने की तैयारी थी।

वहीं, पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Recent Posts
whatsapp