Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हादसे की शिकार हुई मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस वैन, एक जवान की मौत; चार की हालत गंभीर

GridArt 20231205 090136939

SASARAM: बड़ी खबर रोहतास से है, जहां बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में पुलिस वैन के ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा रोहतास के परस्थुआ थाना क्षेत्र में हुआ है।

मृतक होमगार्ड ड्राइवर की पहचान जमालुद्दीन खां के रूप में हुई है। हादसे में घायल चार पुलिसकर्मियों में से तीन को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि एक को चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घायल जवानों में रमेश कुमार, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, रानी कुमारी शामिल हैं।

सभी पुलिसकर्मी डेहरी पुलिस लाइन से बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट करने के लिए गए थे। इसी दौरान परस्थुआ थाना क्षेत्र में एस्कॉर्ट गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। जिसमें एक चालक होमगार्ड का जवान की मौत हो गई और 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी नवीन चंद्र झा ने सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *