नाबालिग लड़की को बचाने पहुंची पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला, ग्रामीणों ने बचायी जान

1200 675 23125486 thumbnail 16x9 kishanganj

किशनगंज: किशनगंज में पुलिस पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को दिन में लॉटरी माफिया को पकड़ने आई बंगाल पुलिस पर हमला किया गया तो रात में अपहरण हुई नाबालिग लड़की को मुक्त कराने गई डायल 112 टीम पर हमला किया गया.

किशनगंज में पुलिस पर हमला 

मामला जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र का है. बहादुरगंज के डायल 112 टीम के वाहन संख्या बीआर 01 एचपी 1258 में ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया है. शनिवार की रात 11:20 बजे डायल 112 पर एक मोबाइल से कॉल आया था.

नाबालिग के भाई ने किया था फोन

वहीं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा उक्त मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल धारक द्वारा बताया गया कि उनकी नाबालिग बहन का अपहरण कर लिया गया है और अभी उनकी बहन अपहरणकर्ता युवक के घर पर है. सूचना मिलते ही एएसआई, कांस्टेबल संजय कुमार और चौकीदार श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे.

पुलिस पर लाठी- डंडे से हमला

भाई द्वारा बताए गए पते पर पहुंचकर नाबालिग लड़की के बारे में पूछने पर उस घर के सभी सदस्य गाली-गलौज करने लगे. पुलिस के द्वारा गाली-गलौज करने से मना करने पर अपहरणकर्ता के परिजन घर से लाठी-डंडा लेकर चोर-चोर हल्ला करते हुए जान मारने की नियत से घेर कर मारने लगे.

ग्रामीणों ने बचायी जान

इसी दौरान डंडा लगने से एएसआई हारुन अली नीचे गिर गये और सिपाही संजय कुमार भी जख्मी हो गये. इसी दौरान अपहरणकर्ता के परिजन नाबालिग को अपने घर से भगा दिये और हो हल्ला होने पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये, ग्रामीणों ने बीच-बचाव से डायल 112 टीम को किसी तरह बचाया गया.

दो महिला समेत तीन गिरफ्तार

इसी बीच बहादुरगंज और टेढ़ागाछ गश्ती टीम भी उक्त गांव पहुंच गयी. बड़ी तादाद में पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले घर के सभी सदस्य मौके से भाग गये. मामले को लेकर टेढ़ागाछ थाना में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. साथ ही पुलिस ने हमला करने वाले दो महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है.

तीन पुलिसकर्मी जख्मी

डायल 112 टीम के घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं घायल एएसआई हारुन अली, कांस्टेबल संजय कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि एएसआई हारून अली के पैर में हमले के कारण गंभीर चोट लगी है.

“घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे थे. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ टेढ़ागाछ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 टीम पर हमला करने वाले दो महिला समेत 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बाकी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.”- गौतम कुमार, एसडीपीओ

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.