पुलिसवाले ने ई-रिक्शा चालक को पीटा, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई

GridArt 20240108 172548727

ग्वालियर जिले की पुलिस अपने ही साथियों को ढूंढ़ने में लगी है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गुस्साई भीड़ पुलिसकर्मी को जमकर पीट रही है। जिसको देखने के बाद ग्वालियर के अधिकारी हरकत में आए हैं और उन पुलिसकर्मी की तलाश कर रहे हैं जिनकी पीटाई हुई है।

दरअसल, एक पुलिसकर्मी और उसका साथी कार में सवार होकर जा रहे थे। तभी एक ई-रिक्शा कार में टकरा गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी और उसके साथी ने कार से उतर कर ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं ई-रिक्शा चालक के साथ गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। जिसको देखकर आस-पास भीड़ जमा हो गई।

भीड़ को आया गुस्सा

बीच बाजार में ई-रिक्शा चालक को बेरहमी से पिटता देख लोगों की भीड़ गुस्सा गई। फिर क्या था, लोगों ने कार सवार पुलिसकर्मी और उसके साथी की जमकर धुनाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बीच सड़क पर हुई पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला थाने तक नहीं पहुंचा है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह वीडियो ग्वालियर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंचा है। जिसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएसपी लश्कर सियाज केएम ने कोतवाली और जनकगंज थाना टीआई को मारपीट में शामिल पुलिसकर्मी की तलाश करने का निर्देश दिया है।

खास बात यह है कि की मार खाने वाले पुलिसकर्मी अपने ही विभाग के अधिकारियों के सामने आने से कतरा रहे हैं। फिलहाल अधिकारियों ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और अपने ही साथियों को ढ़ूंढ़ने में लगी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.