कोबिहार में शराबबंदी कानून लागू है, यानी यहां पर शराब पीना और शराब की बिक्री करना दोनों अपराध है। लेकिन फिर भी अवैध रूप से शराब की तस्करी जारी है और खुद पुलिसकर्मी ही इस कानून को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से जुड़ा है, जिसमें एक दारोगा शराब का सेवन करते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
मामला बिहार के जहानाबाद का है। यहां एक दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इंडिया टीवी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। दारोगा की पहचान सिकरिया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद के रूप में हुई है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एसआई फकीरा प्रसाद के सामने टेबल पर शराब से भरे गिलास और प्लेट में चखना रखा है। चखने को खाते हुए दारोगा, सामने वाले इंसान से बातचीत कर रहे हैं। बताया जाता है कि ये वीडियो विशुनगंज थाने का है। जहां सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद जाम छलका रहे हैं। हालांकि दारोगा के बगल में बैठे व्यक्ति नहीं दिख रहे हैं।
दारोगा ने अपनी सफाई में क्या कहा?
इस मामले में जब दारोगा फकीरा प्रसाद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुछ गेस्ट आए हुए थे। वो गर्मी का दिन था तो शरबत पी रहे थे।
डीएसपी संजीव कुमार का बयान आया सामने
इधर सब इंस्पेक्टर का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हेड क्वाटर डीएसपी संजीव कुमार ने संज्ञान लेते हुए बताया कि मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है। जो जांच का विषय है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर फकीरा प्रसाद देखे जा रहे हैं, जो पहले विशुनगंज थाना में थे और वह फिलहाल सिकरिया थाना में पदस्थापित हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह वीडियो कब और कहां की है। हो सकता है कि यह वीडियो विशुनगंज या सिकरिया थाना का हो या पहले का हो, यह जांच विषय है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल बिहार पुलिस पर शराबबंदी को सफल बनाने का दारोमदार है। लेकिन, पुलिस के एक अधिकारी की शराब पीने की वायरल होती तस्वीर कई सवाल खड़े कर रही है? ये शराबबंदी की हकीकत की पोल भी खोलती दिख रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद बाजारों में भी तरह-तरह की चर्चा हो रही है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।