पटना। राज्य के पुलों के रख-रखाव की नीति जल्द आएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को विधान परिषद में यह जानकारी दी। वह वित्तीय वर्ष 2025-26 के विभाग के बजट पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर रख रहे थे। कहा कि 2005 से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में आवागमन को दुरुस्त किया जा रहा है। वर्ष 2005 के बाद सुशासन के साथ-साथ सड़कों-पुलों के निर्माण में हुई व्यापक प्रगति ही बदलते बिहार की पहली पहचान बनी थी। राज्य के किसी कोने से पटना छह घंटे में पहुंचने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। पांच घंटे में पहुंचने का लक्ष्य भी इस साल पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही सुदूर इलाके से अधिकतम चार घंटे में पटना पहुंचने का नया लक्ष्य रखा गया है, जिसे वर्ष 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है।
सड़कों की निगरानी में एआई का उपयोग होगा
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सड़कों की निगरानी में एआई का उपयोग किया जाएगा। तरुण कुमार, डॉ. समीर कुमार सिंह, जीवन कुमार, शशि यादव और कुमुद वर्मा ने भी अपनी बात रखी।