संसद में ललन सिंह के लोकलाज वाले बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम, बोले जीवेश मिश्रा- खिसियानी बिल्ली…

GridArt 20230804 203038198

लोकसभा में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को लोकलाज का हवाला दिया था. इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने भी सदन में ही जवाब दिया था. बिहार में इसको लेकर सियासत तेज हो गयी है. बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि ललन सिंह को खुद लोक लाज नहीं है और दूसरे को उपदेश दे रहे हैं।

जीवेश मिश्रा ने कहा कि चारा घोटाला के आरोपी के गोद में बैठकर बिहार में वह सरकार चला रहे हैं. जिस मुख्यमंत्री ने साल 2015 में कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे भाजपा के साथ नहीं जाएंगे, वह वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रहे थे. आप समझ लीजिए कि किसके पास लोग लाजनहीं है. निश्चित तौर पर ललन सिंह ऐसे नेता हैं जो बिलबिलाए हुए हैं।

जीवेश मिश्रा ने कहा कि ललन सिंह को कुछ नहीं मिला इसलिए वह खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा व्यवहार कर रहे हैं. राज्य की जनता जानती है कि किस पार्टी को लोकलाज नहीं है. कौन पार्टी अपने आदर्श के हिसाब से काम कर रही है. इसलिए समय आने पर ऐसी पार्टियों का जवाब जनता देने का काम करेगी. फिलहाल कुर्सी के लालच में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के साथ जाकर सरकार चला रहे हैं और उनके नेता भारतीय जनता पार्टी को ही लोकलाज सीखा रहे हैं, यह बात कहीं से भी उचित नहीं है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts