‘होली के दिन कलेजा मजबूत कर घर से बाहर निकलें मुसलमान’ बचौल के विवादित बयान पर गरमाई सियासत

IMG 1899IMG 1899

होली को लेकर बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने मुसलमानों को सख्त हिदायत दे दी है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर न निकले और अगर निकलते हैं तो कलेजा मजबूत कर घर से बाहर निकलें। बचौल के इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है।

दरअसल, यूपी के संभल में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद बिहार में भी इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल ने सीधे तौर पर मुसलमानों को कहा कि वह होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकले, वरना रंग लग जाएगा। भाजपा विधायक ने कहा कि जुम्मा 52 होता है और होली एक, ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर घर से बाहर निकलते हैं तो बड़ा दिल दिखाएं, उनके ऊपर अबीर गुलाल लगता है तो उसका विरोध नहीं करें।

भाजपा विधायक के बयान के बाद बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे का पर्व होता है। सभी लोगों को मिल जुलकर रहना चाहिए। जहां तक नमाज की बात है तो जुम्मे के दिन लोग मस्जिद में नमाज पढ़ते हैं। उस दिन जो कपड़े पहन कर जाते हैं उसे पर अगर किसी प्रकार का दाग लग जाता है तो वह नमाज नहीं पढ़ते हैं, इसलिए लोगों को कहा जाता है कि नमाजियों के ऊपर रंग गुलाल नहीं फेके लेकिन अगर गलती से किसी के ऊपर लग गया तो कोई बात नहीं है क्योंकि बिहार में सभी लोग भाईचारे के साथ रहते और सभी त्योहार भाईचारे के साथ ही मनाया जाता है।

whatsapp