BJP विधायक ने युवक को मारा थप्पड़ तो गरमायी सियासत, RJD ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

IMG 0879IMG 0879

बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र के पातेपुर बीजेपी विधायक लखींद्र पासवान पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का आरोप है। आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा विधायक के थप्पड़ मारने का वीडियो शेयर किया है और तीखा हमला किया है।

आरजेडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक लखींद्र पासवान ने बिजरौली गांव में एक युवक को थप्पड़ मारा। स्थानीय लोगों ने जमकर भाजपा विधायक की हिंसक करतूत का विरोध किया। किसी तरह से मान-मनौव्वल कर भाजपा विधायक को वहां से हटाया गया। भाजपा और जदयू में आम नागरिकों को अपना गुलाम समझने की ही संस्कृति है।

NDimg8b7e9ca3091d40459f3d417aaba6cd4d21NDimg8b7e9ca3091d40459f3d417aaba6cd4d21

यह वीडियो रविवार के दिन का बताया जा रहा है। बताया गया कि सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर मौके पर बवाल किया। बवाल की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान भाजपा विधायक लखींद्र पासवान भी मौके पर पहुंचे थे और एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया था।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर विधायक को भीड़ से बाहर निकाला था, तब विधायक मौके से जा सके। बताया गया कि रविवार के दिन वैशाली जिला के तिसीऔता थाना क्षेत्र के बिझरौली गांव निवासी संतोष झा के बिंदी चौक स्थित खैनी की दुकान पर उनका पुत्र अमन कुमार अपने पिता के लिए खाना लेकर दुकान पर जा रहा था।

इसी दौरान तिसीऔता की ओर से आ रहे गिट्टी लोडेड हाइवा ने तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। तीखा मोड़ होने की वजह से तेज रफ्तार हाइवा ने संतुलन को खो दिया, जिसके बाद साइकिल से जा रहा किशोर ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।

whatsapp