बिहार में शिक्षा विभाग में जारी घमासान काफी चर्चित हो गया है। प्रदेश में प्रो. चंद्रशेखर vs केके पाठक की खूब चर्चा हो रही है। हालांकि इन सबके बीच लालू प्रसाद के बेहद करीबी आरजेडी नेता MLC सुनील सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अधिकारियों पर जोरदार प्रहार किया है।
RJD MLC सुनील सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा है कि देखिए मित्रों मैं तो बिस्कोमान के अध्यक्ष के रूप में झूठी ही सही लेकिन ईमानदारी की ख्याति तो प्राप्त कर ही लिया हूं, परन्तु मेरे नाक के ठीक नीचे और मेरे अगल-बगल में अंगुलिमाल डाकू और डाकू खड्ग सिंह जैसे कुख्यात पदाधिकारी बैठे हैं, फिर भी चाहे जो कुछ भी हो, मैं तो ईमानदार हूं न? वही हालत तो कहीं इस प्रदेश के———?देखिए मित्रों कृपया इसे अन्यथा नहीं लेंगे! क्योंकि यह मेरी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है!
गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच तल्खी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस विवाद के बाद शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर दफ्तर भी नहीं जा रहे हैं। वहीं, केके पाठक ने मंत्री के PS को विभाग आने पर ही रोक लगा दिया है। ये विवाद अब थमने की बजाए लगातार बढ़ता ही जा रहा है।