बिहार में राजनीति गर्म, राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, तेजस्वी की कुर्सी पर बैठे अशोक चौधरी

GridArt 20240126 160010134

बिहार में सियासी हलचल अपने चरम पर है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं। नीतीश फिलहाल राजभवन पहुंच चुके हैं जहां वे गणतंत्र दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस बीच बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने गठबंधन की अटकलों को सही बताया है। उनका कहना है कि बिहार में बदलाव होना निश्चित है। पार्टी का हाईकमान सबकुछ तय कर चुका है। नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करते हैं,गठबंधन तय है। बिहार के सियासी घटनाक्रम के पल-पल के अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी कार्यक्रम में पहुंचे

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश कुमार का अभिवादन करने के बाद विजय कुमार सिन्हा अशोक चौधरी के बगल वाली कुर्सी पर बैठे।

आरजेडी का कोई भी मंत्री राजभवन नहीं पहुंचा

राष्ट्रीय जनता दल का कोई भी मंत्री राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचा है। हम के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

तेजस्वी की कुर्सी पर लगी पर्ची हटाकर बैठे अशोक चौधरी

राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। तेजस्वी यादव की कुर्सी पर लगी पर्ची को हटाकर अशोक चौधरी सीएम नीतीश कुमार के बगल में बैठे।

मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे-मनोज झा

बिहार के सियासी हलचल पर पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…9 अगस्त 2022 को जब ये गठबंधन बना तब इसकी बुनियाद की ईंट लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने रखी। इस ईंट की तासीर थी कि हमें भाजपा की भय, भूख और घृणा वाली राजनीति को विराम देना है… मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) भी टेलीविज़न देख रहे होंगे। मुझे यकीन है कि वे शाम तक इसका खंडन कर देंगे…”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.