सीएम नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाकर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। इस मुद्दे को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विपक्ष ने इसके खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करने का एलान कर दिया है।
दरअसल, राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्षी सदस्य सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के बीच सीएम नीतीश कुमार उनके ठीक बगल में खड़े दीपक कुमार से बातचीत करते नजर आए थे। विपक्षी दलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। आज विधानसभा के बाहर और भीतर दोनों ही सदनों में विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों ही सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों ही सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष सरकार के खिलाफ गोलबंद हो गया। तेजस्वी यादव में महागठबंधन के विधायकों के साथ विपक्षी लॉबी में मीटिंग की।
इस मीटिंग में सीएम नीतीश के खिलाफ रणनीति तय की गई। सेकंड हाफ में भी विधानसभा में विपक्ष हंगामा जारी रखेगा। वही कल पूरे बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ विपक्ष के प्रदर्शन सड़कों पर होगा। विपक्ष पूरे विबाग में सीएम नीतीश कुमार का कल पुतला दहन करेगा। वही अगर नीतीश कुमार माफी नहीं मांगे तो रविवार को राजभवन मार्च भी विपक्ष करेगा। जिसको लेकर विपक्ष के अंदर सहमति बनी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.