पशुपति पारस के केन्द्रीय मंत्री पद से इस्तीफे के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी है। इस मामले पर अब महागठबंधन की तरफ से भी बयान आने लगे हैं।
महागठबंधन की तरफ से बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने पशुपति कुमार पारस पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि पशुपति पारस का हम सबसे पहले स्वागत करेंगे। केन्द्रीय मंत्री पद छोड़कर उन्होंने बहुत अच्छा किया है।
पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी में नाइंसाफी होती है। पशुपति पारस के साथ नाइंसाफी हुई है, जिसके बाद उन्होंने सही फैसला लेते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उनका महागठबंधन में स्वागत है। अगर वह महागठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ते हैं तो महागठबंधन को इससे काफी फायदा मिलेगा।
तेज प्रताप यादव ने कहा, “अच्छा किया पशुपति जी ने छोड़ दिया। बहुत पहले ही छोड़ देना चाहिए था।” तेज प्रताप यादव मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भी निशाने पर लिया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि “मेरी भविष्यवाणी है 2025 में भारतीय जनता पार्टी खत्म है।”