Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नफरत की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलने वाली: तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

नवम्बर 9, 2024
Tejasvi scaled

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की ओर से दिए जा रहे भाषणों से जुड़े सवाल पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी और कहा कि नफरत की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है।

अयोध्या के चुनाव का परिणाम क्या है? भगवान ने इंडिया गठबंधन का साथ दिया। नफरत फैलाने वालों को जनता तो सबक सिखाएगी ही, भगवान भी सबक देंगे। पटना से चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने के पूर्व दस सर्कुलर रोड के पास मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि उम्मीद जतायी कि बिहार की सभी चार सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज नोटबंदी की बरसी है। 8 नवंबर को ही नोटबंदी की गयी थी। जितने लोगों ने नोटबंदी के दिनों में जान गंवाने का काम किया, उन्हें हमलोग याद करते है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *