निकाय चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न, अररिया में सबसे अधिक वोटिंग

GridArt 20230609 222020239

नगर पालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत शुक्रवार को नगर निकाय के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. 21 जिलों के 45 अनुमंडल अंतर्गत 60 नगरपालिकाओं में वोट कास्ट हुआ.मतदान के लिए 1673 मतादान केंद्र बनाए गए थे. मनेर नगर परिषद को छोड़कर कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

तीसरे चरण में 806 पदों की लिए मतदान किया गया है.मतदान प्रतिशत की बात करें तो मतदाताओं में निकाय चुनाव को लेकर उत्साह कम ही देखने को मिला. कुल 55.29 प्रतिशत पोलिंग हुई जिसमें 54.08 फीसदी महिलाओं ने तो 56.64 फीसदी पुरुषों ने मतदान किया।

वहीं 20 जिलों के विभिन्न निकायों के लिए 31 खाली सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. अररिया में सबसे अधिक 82.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं गया में सबसे कम 40.97 प्रतिशत मतदान हुआ. 31 जिलो के 60 नगरपालिकाओ में चुनाव हुआ।

आज के चुनाव में 1673 मतदान केंद्र जबकि 981 भवन बनाए गए थे. कुल मतदाताओं की संख्या की बात करें तो 12 लाख 69 हजार 900 कुल मतदाताओं की संख्या थी. इसमें से पुरुष मतदाता 665934 और महिला मतदाता 603902 थीं. तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में 3321 पुलिस अधिकारी और 12187 पुलिस बल की नियुक्ति की गई थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts