कोलकाता डॉक्टर से दरिंदगी के छह आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट

GettyImages 2166203436 jpg

Students, citizens, junior doctors, postgraduate trainee doctors, doctors, house staff, interns, and other medical professionals are holding placards and shouting slogans in a protest march named 'The Night is also ours' on the 78th Independence Day against the rape and murder of a PGT woman doctor at Government-run R G Kar Medical College & Hospital, in Kolkata, India, on August 15, 2024 (Photo by Rupak De Chowdhuri/NurPhoto via Getty Images).

महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्व प्राचार्य संदीप घोष समेत छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया।

पूर्व प्राचार्य पर केस दर्ज सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज की। इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट जांच करने के निर्देश दिए। बता दें कि अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की एकल पीठ के समक्ष याचिका दायर की थी।

मशीनों के जरिए रक्तचाप, सांस, हार्टबीट को मापा जाता है। व्यक्ति झूठ बोलने पर घबरा जाता है साथ ही अन्य संकेतकों को मशीन पकड़ लेती है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.