महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्व प्राचार्य संदीप घोष समेत छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया।
पूर्व प्राचार्य पर केस दर्ज सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज की। इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट जांच करने के निर्देश दिए। बता दें कि अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की एकल पीठ के समक्ष याचिका दायर की थी।
मशीनों के जरिए रक्तचाप, सांस, हार्टबीट को मापा जाता है। व्यक्ति झूठ बोलने पर घबरा जाता है साथ ही अन्य संकेतकों को मशीन पकड़ लेती है।