पुंछ आतंकी हमले में शहीद चंदन का पार्थिव शरीर पहुंचा बिहार, परिजन बोले-‘नीतीश सरकार ने एक ट्विट तक नहीं किया’

GridArt 20231225 172146191GridArt 20231225 172146191

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में नवादा का लाल चंदन कुमार शहीद हो गए थे. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गया एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से नवादा के लिए भेजा गया. इस दौरान शहीद के परिजन भी पहुंचे, जिन्होंने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों को 50 लाख रुपए देने की बात कही लेकिन बिहार सरकार ने एक ट्वीट तक नहीं किया।

बिहार सरकार ने एक ट्वीट करना उचित नहीं समझा. कोई संज्ञान नहीं लिया. एक और यूपी में योगी सरकार शहीदों को 50-50 लाख रुपए तक दे रही है तो बिहार सरकार कुछ नहीं कर रही.”-पीयूष, शहीद चंदन के भाई

गया एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान

21 दिसंबर को चंदन के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में मिली थी, पूरे गांव में मातम पसर गया था. सोमवार को गया एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर पहुंचते ही भारत माता की जय गुंजायमान हो रहा था. गया एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद चंदन के पार्थिव शरीर को विदाई दी गई. नवादा के पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी जाएगी।

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमला

21 दिसंबर को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की दो गाड़ियों पर हमला किया था. इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते पांच जवान शहीद हो गए थे. इसमें नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत नारोमुरार गांव निवासी बालेश्वर सिंह के पुत्र चंदन थे. चंदन के शहीद होने की खबर गांव में आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन गर्व था, कि उनके लाल की देश की रक्षा के लिए शहादत हुई है।

सेना के विशेष विमान से पहुंचा पार्थिव शरीर

सेना के विशेष विमान से सोमवार को चंदन का पार्थिव शरीर गया एयरपोर्ट को पहुंचा. एयरपोर्ट पर ताबूत में तिरंगे से लिपटा पार्थिव शरीर आते ही चंदन कुमार अमर रहे, भारत माता की जय गुंजायमान होने लगे. इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो रही थी. जानकारी के अनुसार शहीद चंदन का पार्थिव शरीर गया एयरपोर्ट से पैतृक गांव नवादा ले जाया जाएगा. शहीद चंदन कुमार आर्मी में राइफल मैन 48 RR में पोस्टेड थे।

पत्नी से कहा था- होली में आऊंगा

शहीद के भाई पीयूष कुमार ने बताया कि बीते महीने ही चंदन गांव आए थे. पत्नी से कहा था- होली में आऊंगा तो करकट का घर पक्का बना दूंगा. हमारे पिता मजदूर है. घर की माली स्थिति सही नहीं है. फिर भी सरकार एक शहीद के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति तक नहीं दिखाती है. गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है. पिछले 4 दिनों से गांव में किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला है।

सैन्य सम्मान के साथ विदाई

सैन्य सम्मान के साथ गया एयरपोर्ट से शहीद चंदन के पार्थिव शरीर को विदाई दी गई. पार्थिव शरीर अब नवादा पहुंचेगी, जहां पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. गया एयरपोर्ट पर सेना के कई अधिकारियों ने शहीद चंदन कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर लोजपा के वरीय नेता अरविंद सिंह, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp