हर मुश्किल को हराकर, कमियों से समझौता कर, और रुकावटों को दरकिनार कर तेलंगाना के करीमनगर जिले के रहने वाले नंदाला साई किरण आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं!
साई किरण ने UPSC एग्जाम 2023 में 27वीं रैंक हासिल की है और IAS अफ़सर बन गए हैं।
यह सफलता उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में पाई। नंदाला साई किरण की मां लक्ष्मी बीड़ी बनाने का काम करती हैं और उनके पिता कांता राओ कपड़े सीते थे। 2016 में पिता के निधन के बाद, उनकी मां ने अपने दोनों बच्चों को अकेले ही पाला और घर की सारी ज़िम्मेदारियां भी उठाई।
साई किरण शुरू से ही पढ़ने में अच्छे थे। 10वीं में 9.8 GPA और इंटरमीडिएट में 98% के साथ पास हुए। करीमनगर से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की और फिर वारंगल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से बीटेक किया।
इसके बाद वह हैदराबाद में क्वॉलकॉम के साथ हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे; इसी दौरान उनके मन में सिविल सेवा परीक्षा के लिए रुचि पैदा हुई और उन्होंने साल 2021 में इस परीक्षा की तैयारी शुरू की।
साई किरण ने नौकरी करते हुए इस परीक्षा की तैयारी की। जॉब के दौरान वीकेंड्स और छुट्टियों में वह प्रिपेरेशन किया करते थे। पढ़ाई के लिए उन्होंने ज्यादातर यूट्यूब वीडियोज और दूसरे ऑनलाइन रिसोर्सेज का इस्तेमाल किया और किताबें भी पढ़ते रहे।
इस तरह लगन और टाइम मैनेजमेंट के साथ उन्होंने UPSC क्रैक किया है कई एस्पिरेंट्स को राह दिखाई है।