गरीब शिक्षक का बेटा बना अफसर, आंगनबाड़ी में काम करती है मां, मोकामा के लाल ने रच दिया इतिहास
68 वीं बीपीएससी में मोकामा के बादपुर निवासी आकाश उर्फ सुमन की शानदार सफलता, आकाश कुमार उर्फ सुमन ने शानदार सफलता हासिल कर मोकामा को गौरवांवित किया है। आकाश मालपुर पंचायत के बादपुर निवासी हैं और बड़हिया ननिहाल है । मोकामा प्रखंड के बादपुर ग्राम निवासी श्री सदन सिंह जी एवम श्रीमती रेमी कुमारी जी के द्वितीय सुपुत्र आकाश ने BPSC में 223 वां रैंक हासिल किया है।
आपकी सफलता इस मायने में भी अनुकरणीय है कि विषम परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण जीवन को बौना साबित कर आप तीनों भाई नजीर बने हैं। आपके पिता जी एक प्राइवेट शिक्षक हैं। ग्रामीण स्तर पर बच्चों को पढ़ाकर परिवार का भरण पोषण किया। माता जी भी आंगनबाड़ी सेविका के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। इन चुनौतियों को झेलते हुए भी आप दोनों ने जीवन का लक्ष्य अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना रखा।
पारिवारिक और सामाजिक चुनौतियों को कभी भी बच्चों की शिक्षा के आगे आड़े आने नहीं दिया। आप दोनों के मार्गदर्शन, दृढ़ संकल्प और बच्चों को सही दिशा देने के लिए अपने जीवन की छोटी छोटी खुशियों का त्याग कर उन्होंने सबको सही राह दिखा दी।
आज इनके बड़े पुत्र अमन एक बैंकर के रूप में केनरा बैंक गुवाहाटी में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। छोटे बेटे नमन ने PMCH से MBBS की पढाई की और दिल्ली में पेड्रियाट्रिक (बाल चिकित्सा) में एमडी कर रहे हैं। अब आकाश उर्फ सुमन ने BPSC में सफलता हासिल कर माता पिता के साथ ही मोकामा को गौरवांवित होने का एक और मौका दिया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.