जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन दक्षिण बिहार में हुआ मनोनयन, इंदु भूषण झा बनाये गए प्रदेश महासचिव
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के अनुमोदन के आधार एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी, दक्षिण बिहार प्रभारी ममता सहगल एवं राष्ट्रीय सचिव संजय सिन्हा के सहमति पर जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राधे श्याम शर्मा द्वारा भागलपुर जिले के इंदु भूषण झा को दूसरी बार प्रदेश महासचिव सह संपर्क प्रमुख, मनीष दास को संगठन मंत्री, नीतू सिंह चौबे को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चंदन कर्ण को लगातार दूसरी बार भागलपुर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संस्था के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व में जो दायित्व दिया है उसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा और जनसंख्या नियंत्रण कानून के मांग को लेकर लगातार प्रयत्नशील रहूंगा।
ज्ञात हो की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देशभर में लोग चिंतित हैं और उसे लागू करने की मांग कर रहे हैं। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तहत देशभर में लोगों को जागरूक करने का कार्य पिछले दस वर्षों से किया जा रहा है।
क्योंकि लोगों का मानना है कि जनसंख्या विस्फोट देश के विकास का बाधक है। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अपने कार्यों को देशभर में विस्तार पूर्वक करने के लिए और लोगों को जगाने के लिए संगठन इकाई बनाकर अपने टीम को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है।
इंदु भूषण झा, मनीष दास, नीतू सिंह चौबे एवं चंदन कर्ण के मनोनित होने पर डॉ अनामिका ठाकुर, कुंदन कुमारी, गोपी नाथ, चंदन पोद्दार, राज कुमार यादव, राजेश साह, चंदन पांडेय, मनीष मिश्रा, बबिता रानी सिंह, नीतू सिंह चौबे, रेखा साह, प्रेमलता शर्मा, पिंकी बागोरिया, संगीता सिन्हा, छाया सिंह ने खुशी जताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.