पटना। बिहार में खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए खेल नियुक्ति पोर्टल लाइव कर दिया गया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली, 2023 के तहत खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने के लिए पोर्टल लाइव किया है। नियुक्ति के लिए लिंक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की अधिकृत वेबसाइट पर खुलेगा। इस पर खिलाड़ी सरकारी नौकरी के लिए 5 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार, खेल नियुक्ति पोर्टल लाइव करने के साथ नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। यह राज्य सरकार की मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना के तहत नौकरी देने की प्रक्रिया है। इसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत बिहार के मूल निवासी खिलाड़ियों की राज्य सरकार के स्केल-1 एवं स्केल-2 अर्थात वेतन स्तर 1/2, 6, 7 और 9 के पदों पर सीधी नियुक्ति होगी। इसके लिए उम्र सीमा 1 अगस्त 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र की सीमा नहीं होगी। बिहार निवासी वैसे खिलाड़ी जो किसी अन्य राज्य या केंद्र सरकार अथवा किसी प्रतिष्ठान में कार्यरत हैं, वे भी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
अब तक 342 खिलाड़ियों की नियुक्ति
अब तक ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ योजना के तहत 342 खिलाड़ियों को परीक्षा और इंटरव्यू के बिना नौकरी मिली है। इस योजना के तहत खिलाड़ियों को एसडीओ और डीएसपी तक बनने का मौका मिलता है। वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत 71 खिलाड़ियों को नौकरी मिली है।