आरजेडी दफ्तर में लगा ‘विपक्षी एकता का विराट स्वरूप’ वाला पोस्टर, लेकिन केजरीवाल OUT

GridArt 20230623 114406570

पटना में विपक्षी एकता की बैठक होने जा रही है. इससे पहले ही राजधानी में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. गुरुवार के दिन पहले आम आदमी पार्टी की ओर से पोस्टर लगाया गया था, जिसमें नीतीश कुमार के ऊपर तंज कसा गया था. राजद नेताओं की ओर से भी एक पोस्टर लगाया गाय है, जिसमें से अरिवंद केजरीवाल गायब हैं. उन्हें इस पोस्टर में जगह नहीं दिया गया है. इसके साफ है कि आज के बैठक में क्या होने वाला है. हालांकि अरविंद केजरीवाल बैठक के लिए पटना पहुंच चुके हैं।

गुरुवार की रात लगाए गए पोस्टर में विपक्ष के तमाम वरीष्ठ नेता को शामिल किया गया है, लेकिन इसमें अरविंद केजरीवाल को जगह नहीं दिया गया. हालांकि इसमें आम आदमी का पार्टी का लोगो जरूर दिख रहा है, लेकिन अरिवंद केजरीवाल को अलग करने का मंशा समझ से परे है. नरेंद्र मोदी योगी आदित्यनाथ के कंधे पर अपना हाथ रखे हुए हैं, यह तस्वीर भी लगाई गई है।

पोस्टर में लिखा गया है कि ‘हे जनता जनार्दन, मेरा यह विराट रूप ही महागठबंधन का असली रूप है. मेरे इस रूप को देखकर पापी, देश को बेचने वाले, ठगने वाले एवं जुमलेबाज भाग जाते हैं.’

बता दें कि बैठक से ठीक दो दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं को एक चिठ्ठी लिखी थी. इस चिठ्ठी के माध्यम से उन्होंने मांग की थी कि विपक्ष की बैठक में केंद्र सरकार की ओर से लाए जा रहे अध्यादेश को लेकर चर्चा की जाए. केजरीवाल का कहना है कि इस अध्यादेश को राज्यसभा से पास नहीं किया जाए. राज्यसभा में आप के पास 10 सीट है, इसी कारण वह कांग्रेस से समर्थन मांग रही है ताकि अध्यादेश पास नहीं हो. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार दिल्ली के संदर्भ में यह कर सकती है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.