Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में पोस्टर वार, PK ने RJD पर कसा तंज, कहा- ‘जो बहु का नहीं हुआ वो बिहार…’

ByKumar Aditya

सितम्बर 30, 2024
20240930 162057 jpg

बिहार में 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी को लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले 25 सदस्यीय संचालन समिति का गठन होगा. पार्टी की स्थापना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पटना की सड़कों पर जनसुराज के कर्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है, लेकिन इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर निशाना साधा गया है.

पोस्टर में लिखा गया है कि, ‘जो अपनी बहु के नहीं हुए. यानी अपनी बहू को भी अपने घर में नहीं रख पाए तो फिर वह बिहार की जनता का क्या ख्याल रखेंगे.’ पीके ने बिना नाम लिए लालू यादव पर तंज कसा है. ये सभी को पता है कि बार-बार बहू ऐश्वर्या राय को लेकर विपक्षी दलों के नेता लालू परिवार को टारगेट करते हैं.

हालांकि राजद कि ओर से अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पीके आजकल सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर खुलकर बयान बाजी करते हैं.