पटना में लगे नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताने वाले पोस्टर, RJD नेता ने बताया महात्मा गांधी का अपमान

GridArt 20231015 161426080GridArt 20231015 161426080

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘देश का दूसरा गांधी’ बताने वाले पोस्टर पर सियासी विवाद छिड़ गया है। बता दें कि रविवार को पटना में जनता दल (यूनाइटेड) के लोगों के द्वारा नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताने वाले पोस्टर लगाए गए थे।

पोस्टर पर छिड़ा विवाद

पोस्टर में समानता का पाठ पढ़ाने के लिए नीतीश कुमार की प्रशंसा की गई थी। उनके प्रशंसकों का मानना है कि नीतीश कुमार ने समाज के लिए काफी त्याग किया, बस फिर क्या था नीतीश कुमार को ‘दूसरा गांधी’ बताए जाने वाले पोस्टर पर विवाद छिड़ गया।

‘महात्मा गांधी का अपमान’

राष्ट्रीय जनता दल के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि यह नीतीश कुमार के भक्तों की हरकत है, लेकिन महात्मा गांधी का अपमान नहीं किया जाना चाहिए। शिवानंद तिवारी, राम मनोहर लोहिया का हवाला देते हुए कहा, महात्मा गांधी जैसे लोग हजारों साल में एक बार पैदा होते हैं।

बीजेपी ने की आलोचना

पटना में जेडीयू के नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए जाने पर बीजेपी ने भी आलोचना की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण इस घटना को ‘नीचताजनक’ बताया है। कुंतल कृष्ण ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे अवसरवादी नेता बताते हुए कहा कि नीतीश, पिछले तीस साल से लालू का विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने की लालसा को लेकर, उन्होंने लालू यादव से हाथ मिला लिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp