बिहार में नवनियुक्त 25 न्यायिक पदाधिकारियों की पोस्टिंग, बक्सर के अपर सत्र न्यायाधीश बने जस्टिस कमल कुमार, देखिये पूरी लिस्ट.

Patna high court pti jpg e1705421034254Patna high court pti jpg e1705421034254

नवनियुक्त 25 न्यायिक पदाधिकारियों को बिहार के विभिन्न जिलों का जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित किया गया है। वही अस्थायी रूप से नियुक्त जस्टिस कमल कुमार बक्सर के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बनाये गये हैं।

जबकि पटना उच्च न्यायालय के महानिबंधक की अनुशंसा पर बिहार मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत 3 जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीशों को अनन्य विशेष उत्पाद न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। पटना उच्च न्यायालय की अनुशंसा पर सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। देखिये पूरी लिस्ट..

NewsDeatils5715a42697214e5bbb7c387a4791b3497NewsDeatils5715a42697214e5bbb7c387a4791b3497

NewsDeatilsa2165612a18a49cda42fe9a96c96e9fd8NewsDeatilsa2165612a18a49cda42fe9a96c96e9fd8

 

 

 

whatsapp