Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे औरंगाबाद, एक झलक पाने को लोग दिखे बेताब, दिखा शायराना अंदाज

ByLuv Kush

फरवरी 9, 2025
Pawan singh

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह आज औरंगाबाद पहुंचे, जहां शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पावर स्टार ज्यों ही गेट स्कूल मैदान पहुंचे, उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे।

पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे औरंगाबाद

पवन सिंह पर आयोजकों द्वारा फूलों की बारिश करवाकर उनका स्वागत किया गया और फिर मंच पर जाकर पावर स्टार ने वहां जुटी भीड़ का अभिवादन किया। पवन सिंह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों के विशेष आग्रह पर कुछ गाने भी गुनगुनाए।

NDimgfbf74d75eb914d188b0c1c63717c693e17

एक झलक पाने को लोग दिखे बेताब

अपने शायराना अंदाज में उन्होंने अपनी चुनावी हार पर कहा कि विजेता प्रत्याशी से ज्यादा उनके हार के चर्चे आज भी हैं और हारकर भी वे विजयी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *