भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह आज औरंगाबाद पहुंचे, जहां शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पावर स्टार ज्यों ही गेट स्कूल मैदान पहुंचे, उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे।
पावर स्टार पवन सिंह पहुंचे औरंगाबाद
पवन सिंह पर आयोजकों द्वारा फूलों की बारिश करवाकर उनका स्वागत किया गया और फिर मंच पर जाकर पावर स्टार ने वहां जुटी भीड़ का अभिवादन किया। पवन सिंह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों के विशेष आग्रह पर कुछ गाने भी गुनगुनाए।
एक झलक पाने को लोग दिखे बेताब
अपने शायराना अंदाज में उन्होंने अपनी चुनावी हार पर कहा कि विजेता प्रत्याशी से ज्यादा उनके हार के चर्चे आज भी हैं और हारकर भी वे विजयी हैं।