पावरग्रिड द्वारा बिहार के सारण एवं सीवान में 10 एलईडी हाइ मास्ट लाइट लगवाए जाएंगे
पावरग्रिड ने सीएसआर के अंतर्गत बिहार के सारण एवं सीवान जिलें मे 10 एलईडी हाइ मास्ट लाइट लगवाने के लिये उ.प्र. लघु उद्योग निगम (यूपीएससीआईसीएल) एवं जिला प्रशासन सारण के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय पटना में पावरग्रिड की ओर से रजत प्रसाद, महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), प्रणय कुमार वरीय उप महाप्रबन्धक (सीएसआर) उ.प्र. लघु उद्योग निगम (यूपीएससीआईएल) के एरिया मैनेजर, अजय कुमार एवं जिला प्रशाशन की ओर से रवि प्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा सारण मौजूद थें।
सारण एवं सीवान जिलों के 10 सार्वजनिक स्थलों पर लगभग 72 लाख की लागत से 10 एलईडी हाइ मास्ट लाइट लगवाए जाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.