दानापुर के एसडीएम के हाथ अब भागलपुर के ग्रामीण विकास की बागडोर सौंपी गई है। वर्ष 2019 में यूपीएससी क्रेक करने वाले प्रदीप कुमार सिंह को राज्य सरकार ने भागलपुर का नया उप विकास आयुक्त (डीडीसी) बनाया है। प्रदीप सिंह 2019 के आईएएस टॉपर रहे हैं। वे मूलत हरियाणा के सोनीपत जिले के गनौर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता सुखवीर सिंह किसान हैं। पिता पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं। प्रदीप सिंह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उनके मोटिवेशन कोट्स को काफी लाइक मिलता है।
जल्द से जल्द UPSC क्रैक करने की ठानी
दिल्ली पहुंच कर प्रदीप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गए. हालांकि, पिता द्वारा घर बेचकर पढ़ाने की वजह से वह काफी दबाव में थे. ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि वह जल्द से जल्द यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस अफसर बनेंगे और अपने घरवालों की इच्छा पूरी करेंगे.
पहली बार में IRS में हुआ चयन
साल 2018 में प्रदीप ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल की थी. हालांकि, उनका चयन आईएएस के लिए नहीं हो सका था. ऐसे में प्रदीप का अपॉइंटमेंट इंडियन रेवेन्यू सर्विस ( IRS) में हो गया.
दूसरा प्रयास बनें IAS
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदीप सिंह बताते हैं कि साल 2018 में यूपीएससी क्लियर हो गया, लेकिन वह आईएएस बनने से सिर्फ एक रैंक चूक गए. हालांकि, उनके पास आईपीएस बनने का भी ऑप्शन था, लेकिन उन्होंने रेवेन्यू सर्विस ज्वॉइन करने का निर्णय लिया. बाद में सर्विस के दौरान उन्होंने छुट्टी लेकर दोबारा तैयारी में जुट गए और इस बार उन्होंने ऑल इंडिया में 26वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उनका चयन आईएएस ऑफिसर के लिए हुआ.