जहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखंड के प्रमुख असरफी खातून के पति बबन अंसारी एवं रतनी प्रखंड कार्यालय के नाजिर दिनेश कुमार प्रभाकर को निगरानी की टीम ने ब्लॉक से 40 हजार रुपए नगद लेते गिरफ्तार किया है।
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि रतनी फरीदपुर ब्लॉक के पोखमा गांव निवासी अरविंद कुमार के द्वारा शिकायत की गई थी कि 15वीं वित्त योजना से फेवर ब्लॉक का निर्माण कार्य कराने के बाद राशि की निकासी को लेकर प्रमुख पति एवं नाजिर के द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत सूचक अरविंद कुमार के द्वारा निगरानी में की गई थी।
निगरानी की टीम ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच की गई और जांच के क्रम में यह सत्य पाया गया। जिसके बाद आज इन दोनों को 40 हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया गया है। अब इन लोगों से जरूरी पूछताछ करने के बाद इन लोग दोनों को निगरानी अपने साथ पटना ले जाने की तैयारी कर रही है।