प्रशांत किशोर ने तय किए उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम, जनसुराज के रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज से ये होंगे प्रत्याशी

Prashant Kishore jpg

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने बिहार की चार विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को उम्मीदवारों के नाम घोषित करने की अंतिम तैयारी कर ली. बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवम्बर को उपचुनाव होंगे. रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने अपने उम्मीदवार घोषित किए. इसमें तरारी से एसके सिंह को उम्मीदवार बनाने की चर्चा है. वहीं पार्टी द्वारा सभी सीटों पर जातीय समीकरणों को साधकर उम्मदीवारों के नाम को तय किए जाने की क्र्ह्चा है. इसे लेकर पीके द्वारा कई टिकट देवेदारों से अलग अलग दौर की वार्ता होने की खबर है.

दरअसल, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की पहली बार चुनाव में भागीदार होने जा रही है. सूत्रों की माने तो बिहार की तरारी सीट पर किसी राजपूत, इमामगंज सीट पर गैर मांझी दलित, बेलागंज सीट पर मुसलमान और रामगढ़ सीट पर अति पिछड़ा या पिछड़ा उम्मीदवार को जनसुराज का टिकट मिलेगा. इतना ही नहीं चुनाव में प्रभावशाली प्रदर्शन हो इसके लिए पीके द्वारा कई अहम चेहरों को चुनाव में उताराा जाएगा. उनकी कोशिश रहेगी कि वे बिहार में कुछ ऐसे चेहरों को उतारें जो साफ-सुथड़े छवि के हों.

उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 18 अक्टूबर है. वहीं नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. मतपत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी. वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. चारों सीटों पर एक साथ 13 नम्वबर को मतदान होगा. वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन को अपनी पकड़ बनाए रखने की चुनौती है, वहीं एनडीए चाहती है कि इन सीटों पर जीत हासिल कर अपने लिए बेहतर माहौल बनाया जाए. राजद के पास रामगढ़ और बेलागंज सीट थी जबकि तरारी सीट पर भाकपा माले के विधायक थे. वहीं इमामगंज से हम प्रमुख जीतन राम मांझी विधायक थे. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले राज्य की सियासत में इस उपचुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.