Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे छात्र संसद में हुए शामिल

ByKumar Aditya

दिसम्बर 29, 2024
IMG 20241229 WA0057

प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे छात्र संसद में हुए शामिल, संसद में हुआ मार्च निकालने का फैसला…गांधी मैदान के गेट नंबर: 5 से निकली मार्च.. पीके भी है मौजूद

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान पहुंचे। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी BPSC अभ्यर्थियों का गांधी मैदान के गांधी मूर्तिबके नीचे छात्र संसद लगाया गया। वहां पीके ने कहां आपका जो निर्णय रहेगा उसपर मेरी सहमति है। यदि आप चाहेंगे कि मार्च आज ही निकाला जाए तो हम मार्च पर आज हि जाएंगे। अगर आप चाहते है कि हम धरने पर बैठे तो हम उसमें भी तैयार हैं। आपका नेतृत्व ये निर्णय ले और तुरंत बताया जाए क्या करना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *