प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे छात्र संसद में हुए शामिल, संसद में हुआ मार्च निकालने का फैसला…गांधी मैदान के गेट नंबर: 5 से निकली मार्च.. पीके भी है मौजूद
पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान पहुंचे। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी BPSC अभ्यर्थियों का गांधी मैदान के गांधी मूर्तिबके नीचे छात्र संसद लगाया गया। वहां पीके ने कहां आपका जो निर्णय रहेगा उसपर मेरी सहमति है। यदि आप चाहेंगे कि मार्च आज ही निकाला जाए तो हम मार्च पर आज हि जाएंगे। अगर आप चाहते है कि हम धरने पर बैठे तो हम उसमें भी तैयार हैं। आपका नेतृत्व ये निर्णय ले और तुरंत बताया जाए क्या करना है।