पटना में गांधी मूर्ति के पास अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को आज सुबह पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया और एंबुलेंस में विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया। कई घंटों तक घूमने के बाद पुलिस ने उन्हें फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच के लिए लेकर गए। फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशांत किशोर का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद अब उन्हें कोर्ट ले जाया गया, जहां उन्हें जमानत दी गई। वहीं अब पीके ने बेल लेने से इनकार कर दिया है। साथ ही किशोर ने जेल में भी अनशन जारी रखने की बात कही।
PK को पटना सिविल कोर्ट से मिली जमानत
आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर सिविल कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उन्हें 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी है। पुलिस ने उनकी वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया है।
थोड़ी देर में कोर्ट में पेश होंगे PK
बता दें कि मेडिकल जांच पूरी होने के बाद प्रशांत किशोर को अब पटना के पीरबहोर सिविल कोर्ट ले जाया जा रहा है। थोड़ी देर में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी हाल में अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे। इस घटना को लेकर राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज हो गई है।
पुलिस ने 43 लोगों को गिरफ्तार किया
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर की आज अहले सुबह गिरफ्तारी की गई है। वह प्रतिबंधित स्थल के पास धरना दे रहे थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में 43 लोगों को गिरफ्तार किया है और 15 गाड़ियों को पकड़ा है। 43 लोगों में से 30 लोग की पहचान हुई है। वह इस धरना प्रदर्शन में पांच लोग पटना के विभिन्न जिलों से है, जबकि चार लोग राज्य से बाहर के भी हैं।