ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल हादसा में बिहार के 45 लोगों की मौत हो गई. इसको लेकर जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ”बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का रवैया फर्ज अदायगी जैसा ही है।
नीतीश कुमार के इस बेहद असंवेदनशील रवैये पर प्रशांत किशोर ने शनिवार को कड़े शब्दों में नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में प्रधानमंत्री बनने का सपना लिए घूम रहे हैं, लेकिन उनके पास ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में प्रभावित बिहार के लोगों की मदद करने के लिए समय नहीं है।
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि”प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर देशभर में घूम रहे नीतीश के पास ओडिशा रेल दुर्घटना में हताहत हुए बिहार के लोगों की मदद के लिए समय नहीं है. कारोना के बाद भाजपा की मदद से इनको किसी तरह 42 सीटें मिल गई थीं. अब अगले चुनावों में कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा।
प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के साथ-साथ राजनीतिक दलों पर लगातार हमला बोलते नजर आते हैं. हालांकि ओडिशा में हुए रेल दुर्घटना से पूरा देश मर्महार्त है. नीतीश कुमार रेल हादसे में बिहार के 45 मौत पर किसी परिजनों से मिलने का काम नहीं किए. क्या सिर्फ बिहार के जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने का काम करते रहेंगे? उन्होंने कहा कि समय नजदीक है नीतीश कुमार को जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करके जवाब देने का काम करेगी।