Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रशांत किशोर बोले-मेरे दरवाजे पर आकर गिड़गिड़ाते थे पप्पू यादव, गलती से जीत गये चुनाव

ByLuv Kush

दिसम्बर 30, 2024
Prashant Kishore jpg

BPSC70th परीक्षा को रद्द करने को लेकर छात्रों के आंदोलन पर बिहार में सियासी संग्राम भी तेज होता जा रहा है. इस मामले को भुनाने की होड़ में लगे राजनेता आपस में भिड़ गये हैं. सोमवार की सुबह सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के  आंदोलन में कूदे प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर बता दिया था. उसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा है- पप्पू यादव मेरे दरवाजे पर आकर हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ाते रहे हैं, ऐसे रंग बदलने वाले नेताओं का मैं नोटिस नहीं लेता.

पप्पू पर बरसे प्रशांत किशोर 

दरअसल प्रशांत किशोर से मीडिया ने सवाल पूछा था कि पप्पू यादव उन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. जवाब में PK ने कहा- ऐसे ऐसे लोगों का जवाब हमसे मांग रहे हैं, जिसका कोई ठिकाना ही नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा- पप्पू यादव मेरे दहलीज पर कम से कम चार बार प्रणाम करने आये होंगे कि भईया मदद कीजिये. उसका फोटो भी पप्पू यादव खुद जारी किये होंगे. आपलोग जाकर देख लीजिये.

गलती से चुनाव जीत गये पप्पू

प्रशांत किशोर ने कहा कि पप्पू यादव जैसे लोगों का कोई ठिकाना है. सुबह में कुछ बोलेंगे और शाम में कुछ और. यहां आकर हाथ जोड़ता है कि भईया हमको मदद कीजिये. गलती से चुनाव जीत गये तो मेरे पास आकर कह रहे हैं कि भईया हमको बिहार की राजनीति में कोई जगह दीजिये. अब बड़ा बड़ा बयान दे रहे हैं. कितने बड़े नेता हैं पप्पू यादव, ये आपको भी मालूम है.

प्रशांत किशोर ने कहा कि पप्पू यादव में क्षमता है तो वे ही छात्रों की समस्या को दूर करवा दें. वो तो बहुत भारी नेता हैं. वे बच्चों से नहीं सीधे गवर्नर से ही बात करते हैं. भाई, गवर्नर से बात कीजिये, राष्ट्रपति से बात करिये, बच्चों की मांग पूरा करा दीजिये. जिन बच्चों पर केस हुआ है, उनकी जरा मदद कर दीजिये. जिन बच्चों को चोट लगी है, वहां जाकर सिर्फ फोटो मत खिंचवाइये बल्कि दवा भी भिजवाइये. ये सब कुछ नहीं करना है खाली ट्वीट करना है.

पप्पू ने कहा था फ्रॉड किशोर

इससे पहले पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर बताया था. पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर इतना बड़ा गुंडा मैंने दुनिया में नहीं देखा. मसल पावर दिखा रहा है. पैसा लेकर छात्रों के आंदोलन को बेच दिया. बच्चों का इस्तेमाल किया और आंदोलन को पैसा लेकर बेच दिया. रात में 3 बजे जाकर बच्चों के साथ गुंडागर्दी किया, गाली-गलौज किया. कहता है कि तुमको कंबल दिये हैं,तुम्हारी औकात क्या है. इसको चार दिन नेतागिरी करते नहीं हुआ है और ये हमारे बच्चों को धमका रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *