प्रशांत किशोर में Mild Bronchitis के लक्षण, ठंड में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह

IMG 9116

कई दिनों से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. अब राजनीतिक पार्टियां भी अभ्यर्थियों की इस मांग के समर्थन में अपने-अपने तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. आज तीन जनवरी को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने रेल रोको आंदोलन चलाया. वहीं जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में दो जनवरी की रात से अनशन पर बैठे हैं.

क्या कहा डॉक्टर नेः तीन जनवरी की शाम करीब साढ़े 8 बजे पटना के फिजिशियन डॉक्टर राजीव रंजन ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि “उन्हें Mild Bronchitis के लक्षण हैं. ठंड के मौसम में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. फिलहाल उनके स्वास्थ्य में कोई गंभीर खतरे की बात नहीं है. सभी वाइटल्स नॉर्मल हैं. उनके स्वास्थ्य की स्थिति भी नॉर्मल है.”

प्रशासन ने नहीं ली सुधः जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर BPSC छात्रों के समर्थन में 24 घंटे से अधिक समय से आमरण अनशन पर हैं. प्रशासन की ओर से उनकी मांग पर कोई सुध नहीं ली गयी है. गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. यहां बता दें कि यह जांच प्रशासन की ओर से नहीं करायी गयी है. प्रशासन ने प्रशांत किशोर की हालत पर कोई संज्ञान नहीं ली है.

क्या है मामला: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा के विवाद को लेकर प्रशांत किशोर ने राज्य सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. इस अल्टीमेटम के पूरा होने बाद दो जनवरी से वह पटना के गांधी मैदान में अनशन पर बैठ गए हैं. उनके साथ सैकड़ों समर्थक भी जुटे हुए हैं, जो बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने और अभ्यर्थियों की मांगों को मानने की मांग कर रहे हैं.
Related Post
Recent Posts