पटना में गांधी मूर्ति के पास अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को आज सुबह पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया और एंबुलेंस में विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया। कई घंटों तक घूमने के बाद पुलिस ने उन्हें फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच के लिए लेकर गए। फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रशांत किशोर का मेडिकल टेस्ट कराने के बाद अब उन्हें कोर्ट ले जाया गया, जहां उन्हें जमानत दी गई। वहीं अब पीके ने बेल लेने से इनकार कर दिया है। साथ ही किशोर ने जेल में भी अनशन जारी रखने की बात कही। वहीं अब बेल बांड न भरने पर जेल में भेज दिया गया है।
प्रशांत किशोर भेजे गए जेल
प्रशांत किशोर को जेल भेज दिया गया। जमानत मिलने के बाद बेल बांड भरने से पीके ने इनकार किया था।
प्रशांत किशोर ने बेल लेने से किया इनकार
प्रशांत किशोर ने बेल लेने से इनकार कर दिया है। PK ने कहा, यदि युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अगर आवाज उठाना गुनाह है तो जेल जाना मंजूर है। उन्होंने कहा कि वे जेल में भी अपना अनशन जारी रखेंगे।