आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में हो सकते हैं एडमिट

5a9375d8 0141 4854 9aa2 b1f99f0df0d9

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पिछले दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है। रविवार की देर शाम बेउर जेल से छूटने के बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके आवास पर मेदांता हॉस्पिटल का एंबुलेंस पहुंचा है। उन्हें अस्पताल में एडमिट किया जा सकता है। एम्बुलेंस से उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका हेल्थ चेकअप करेगी।

दरअसल, 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने के लिए पिछले दो जनवरी से प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। प्रतिबंधित क्षेत्र में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पटना के जिला प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किए जाने के बाद भी पीके अपनी जिद्द पर अड़े रहे।

आखिरकार जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना पुलिस ने 6 जनवरी की सुबह प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया। पीके को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उन्हें पटना सीविल कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां कोर्ट ने 25 हजार के बेल बॉन्ड पर शर्तों के साथ जमानत दे दी थी।

प्रशांत किशोर ने कोर्ट की शर्त को मानने से इनकार कर दिया और बॉन्ड भरने से मना कर दिया था। जब उन्होंने बेल बॉन्ड नहीं भरा तो आखिरकार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया था, हालांकि करीब चार घंटे बाद में उन्हें बिना शर्त जमानत दे दी गई थी। इसके बाद भी वह आमरण अनशन पर बैठे हुए थे और अब खबर आ रही है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है। एम्बुलेंस से उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया है।