Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रशांत किशोर ने बताई बिहार में किस बात की होती है सबसे ज्यादा चर्चा, जानें हत्याओं पर क्या कहा

BySumit ZaaDav

अगस्त 20, 2023
GridArt 20230629 113839979

जन सुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर समस्तीपुर में अपनी पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान रविवार को बिहार में अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ और चर्चा हो न हो, लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की चर्चा जरूर होती है. मैंने जब पदयात्रा शुरू की थी तब महागठबंधन की सरकार बनी थी. बिहार में उस समय लोग दबी जुबान से आशंका जाहिर कर रहे थे कि महागठबंधन की सरकार बनी है, तो शायद लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ जाए. इसको लेकर लोगों के अंदर डर भी था।

प्रशांत किशोर ने रविवार को पूसा में जन संवाद के दौरान कहा कि बिहार में पिछले छह महीने में जो लोगों के अंदर डर था. इस महागठबंधन की सरकार को लेकर वो कहीं न कहीं चरितार्थ और उससे भी बदतर होते दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों पहले ही समस्तीपुर में दारोगा की हत्या हो गई थी, ये उसका उदाहरण है. हाल ही में जब हम लोगों ने जोड़ा था तो पता चला कि इस साल 18 मुखिया की हत्या हुई है और करीब करीब 7 चुने गए सरपंच मारे गए हैं. मारपीट डकैती, अपहरण जैसी आपराधिक घटनाओं का तो हिसाब ही नहीं है।

चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि पद यात्रा करके जब मैं फरवरी-मार्च में सीवान पहुंचा तो उसके बाद रोजाना कोई न कोई आदमी मुझे लॉ एंड ऑर्डर के बारे में बताता है. बता दें कि प्रशांत किशोर पिछले साल दो अक्टूबर से बिहार में पदयात्रा पर निकले हुए हैं. गांव-शहर, गली-मोहल्ले घूम-घूमकर लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान नेताओं और पार्टियों कई मुद्दों को लेकर तीखा प्रहार कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *