आधी रात धरना स्थल पर जाकर छात्रों को धमकाने लगे प्रशांत किशोर, छात्रों को दिलवाया भद्दी-भद्दी गालियां
सर,आपको जाना होगा आपकी वजह से हम लोगों पर लाठियां चटकाई गई। मुझे अब आपकी जरूरत नहीं है। आप मत हम लोग के साथ रहिए, आप हम लोगों को आगे कर खुद फरार हो जाते हैं। यह बात छात्रों ने उस वक्त कहा जब पुलिस ने उन पर गांधी मैदान के आसपास के इलाकों में लाठियां चटकाई और उसके बाद वाटर केनन का भी उपयोग किया। इसके बाद पीके उल्टा छात्रों को धमकी देने लगे और उनके साथ मौजूद लोग छात्रों को गाली- गलौज भी करने लगे।
दरअसल , बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा वापस से करवाए जाने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। पिछले 12 दिनों से अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठे हुए हैं यहां पर शिक्षक के साथ-साथ कई राजनेता भी आते हैं और इसे बातचीत करते हैं। ऐसे में दो दिन पहले प्रशांत किशोर भी इनके पास पहुंचे और उन्होंने तय किया कि गर्दनीबाग से निकलकर गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास जमा होंगे। लेकिन प्रशासन की तरफ से इसकी मंजूरी नहीं दी गई हालांकि इसके बावजूद छात्र वहां पहुंचे और गांधी मैदान से जेपी गोलंबर तक पैदल मार्च भी किया उसके बाद प्रशासन की तरफ से बल प्रयोग कर इन लोगों को रोका गया जैसे ही पुलिस की तरफ से बल प्रयोग का माहौल देखने लगे तो सबसे पहले वहां से रफू चक्कर हो गए।
इसके बाद उसके बाद छात्र वापस से गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे और अपनी मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। ऐसे में इन लोगों से मिलने आधी रात प्रशांत किशोर और उनके टीम के कुछ मेंबर पहुंचे और इस दौरान उनके तरफ से छात्रों को धमकियां दी गई साथ ही साथ भद्दी – भद्दी गालियां भी दी गई। इतना ही नहीं इन छात्रों से उनकी जातियां भी पूछी गई और उसके बाद यह भी कह दिया गया कि उठाकर यहां से तुम्हें लेकर चले जाएंगे कोई खोज खबर तक नहीं मिलेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.