Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रशान्त किशोर का तेजस्वी पर तंज, कहा -किसी विषय का ज्ञान नहीं, सिर्फ बकवास करना है

BySumit ZaaDav

जुलाई 2, 2023
GridArt 20230702 154647769

पटना: प्रशांत किशोर बिहार के विभिन्न जिलों में जन सुराज पदयात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों पर हमलावर हैं. डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव ने जीवन में न कुछ पढ़े न समझें, सिर्फ बकवास करेंगे खड़ा होकर. किसी विषय का ज्ञान नहीं है. कभी जाति पर बोलना है तो कभी धर्म के नाम पर बोलना है. दूसरे पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है।

आगे उन्होंने कहा कि बिहार में जितने भी आदमी हैं क्या अनपढ़ हैं? क्या मैं बिहार का नहीं हूं, मैंने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं की है? क्या मैं अंग्रेजी नहीं बोलता हूं, फ्रेंच नहीं बोलता हूं?

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव क्या मुझसे बढ़िया भोजपुरी बोलेंगे? तेजस्वी यादव को न भोजपुरी बोलना आता है न अंग्रेजी बोलना आता है. तेजस्वी यादव पर राज्य की जनता के मुद्दों की अनदेखी करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूछ रही है कि रोजगार नहीं है तो तेजस्वी यादव बोलते हैं कि बीजेपी को रोको. बिहार की जनता पूछती है कि बालू और शराब माफिया क्यों है तो वो जातीय जनगणना की बात करके बिहार के लोगों को बेवकूफ बनाते ।

GridArt 20230702 154647769

बिहार में अवैध बालू खनन की पोल खोलते हुए प्रशांत किशोर कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्यस्तर पर बालू माफिया कौन है? आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं. पूरे राज्य को उन्होंने बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है. आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है. मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है. आज इस देश में आरजेडी से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *