Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, राघोपुर से लड़ सकते हैं चुनाव, तेजस्वी के खिलाफ ठोकेंगे ताल!, शराबबंदी कानून पर भी दिया बड़ा बयान

ByLuv Kush

मार्च 6, 2025
IMG 1766

जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोतिहारी में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर खुलकर बात की। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर उनकी पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर देती है तो वे राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी में जो भी चुनाव लड़ना चाहता है, वह पार्टी कार्यालय में आवेदन दे रहा है। इसी प्रक्रिया के तहत उनके लिए राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने का आवेदन दिया गया है। अब इस पर अंतिम फैसला पार्टी ही करेगी और वह पार्टी के निर्णय के अनुसार आगे बढ़ेंगे।

शराबबंदी कानून पर बड़ा बयान

प्रशांत किशोर ने बिहार में लागू शराबबंदी कानून को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो एक घंटे के अंदर शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में शराबबंदी एक दिखावा बनकर रह गई है और इस कानून से गरीबों का शोषण हो रहा है, जबकि अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है।

गौरतलब है कि बिहार में राघोपुर विधानसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गढ़ मानी जाती है। यह सीट वर्तमान में तेजस्वी यादव के पास है, जो राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी हैं। अगर प्रशांत किशोर इस सीट से चुनाव लड़ते हैं तो यह मुकाबला बेहद रोचक हो सकता है।

अब देखना होगा कि जन सुराज पार्टी प्रशांत किशोर को राघोपुर से टिकट देती है या नहीं और बिहार की राजनीति में उनके इस ऐलान का क्या असर पड़ता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *