प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान : कहा- उपचुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी उतारेंगे प्रत्याशी, सियासी हलचल तेज

GridArt 20230725 174313585

बिहार के सभी जिलों की पदयात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अब एक बड़ा ऐलान कर विरोधी दलों को चौकन्ना कर दिया है। प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि उपचुनाव की तर्ज पर वे लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशी उतार सकते हैं। पीके ने रविवार को सीतामढ़ी में जन सुराज पदयात्रा के दौरान ये बातें कही हैं।

सीतामढ़ी में प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज कोई पार्टी नहीं है लिहाजा जन सुराज इलेक्शन नहीं लड़ सकता है क्योंकि ये कोई दल नहीं है और नहीं वे इसके नेता हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में कह दिया कि उपचुनाव की तरह लोकसभा में भी उनके समर्थित प्रत्याशी चुनाव लड़ सकते हैं इसलिए उन्होंने इस संबंध में पूरा फैसला अपने टीम के सदस्यों पर छोड़ दिया है।

प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि अगर कोई आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता है तो उनका संगठन पूरी ताक़त के साथ मैदान में उतरेगा और मदद करेगा। जन सुराज की जो शक्ति है, उसे मदद की जाएगी। हमारा काम है कि पूरे बिहार में घूमकर समस्या को समझना. ऐसे लोगों को ढूंढकर निकालना है, जो समझते हैं कि बिहार में एक विकल्प बनना चाहिए।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस भी जिले में पदयात्रा हुई है, वहां के सदस्यों को ये फैसला लेना है कि चुनाव लड़ना है या नहीं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.